विद्या बालन ने बिना एक्सरसाइज घटाया वजन,
Deepak Parmar
एक्टर विद्या बालन को अक्सर अपने वजन को लेकर बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ता हैकई फिल्मों में उनका वजन बढ़ा हुआ है. लेकिन विद्या बालन ने इस बार वाकई अपना वजन घटा लिया है. यह बात जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि विद्या बालन ने अपना वजन बिना एक्सरसाइज घटाया है. बालन ने यह बात खुद कही है. उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में कहा है, मैं अपनी पूरी लाइफ में बढ़े हुए वजन से परेशान रही हूं. दुबली होने के लिए मैंने क्या-क्या नहीं किया है. इसके लिए मैंने डाइट पर कंट्रोल किया और पागलों की तरह एक्सरसाइज भी की. इससे वजन तो कम हो जाता था लेकिन फिर वापस आ जाता था इस बार हमने दूसरा तरीका अपनाया और इसका रिजल्ट बेहतर आया