एम एस. मुनाबाव
Jograjsodha Shiv
महत्वपूर्ण सूचना...आज दिनांक 07 जून 2024 को शाम लगभग 8.50बजे ग्रामीणों द्वारा फोन कॉल के माध्यम से जानकारी मिली है, कि उप तहसील भियाड़ के ग्राम पंचायत बूढ़ातला में पंचायत भवन के आस-पास के बागवानी खेतो में पेंथर जैसा जानवर होने की सूचना प्राप्त हुई है। और एक विडियों भी इस संबंध में प्राप्त हुआ है। शाम का समय होने के कारण हमारी टीम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पाई है। घटना की जानकारी मिलने के तत्पश्चात भियाड़ पुलिस मौके पर पहुंची व मौका मुआयना किया गया है। सवेरा होने पर पद चिन्ह के आधार पर वन विभाग की टीम के द्वारा मौका par pahuch कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।इससे पूर्व ग्राम पंचायत बूढ़ा तला