गणपती विसर्जन के दौरान मूर्ति पर फेंका पत्थर.
Dheeraj Preet
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में गणपती विसर्जन बड़े ही धूमधाम से किया जा रहा था. हर साल की तरह इस बार भी वंजारपट्टी नाका पर हिंदुस्तानी मस्जिद के बाहर एक मंडप बनाकर, मोहल्ला कमेटी और पुलिस बैठकर गणेश मंडल का स्वागत कर रह थे. रात करीब बारह बजे के दौरान घुघट नगर से विर्सजन के लिए नदीनाका कामवारी नदी ले जाया जा रहा था. आरोप है कि भगवान गणेश बड़ी मूर्ति जब वंजरपट्टी नाका से गुजर रही थी, इसी दौरान कुछ युवकों ने मूर्ति पर पथराव कर दिया. इसकी वजह से मूर्ति खंडित हो गई.इसके बाद मौके पर मंडल के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस बीच एक युवक को भीड़ ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले किया!