ख्वाब नींद से जुदा
Vineet Shukla
नमस्कार मित्रोंमैं विनीत शुक्ला आपका इस चैनल में स्वागत करता हूंप्रस्तुत है मेरी आज की कविताख्वाब नींद से जुदा जुदासच से दूर खयाल मेरामौत की दुल्हन सजी हुईजीवन रण में भेज रहीफूल तिलक और दीपक सेसजा हुआ थाल मेरा।गुमसुम सी मिली एक सुबहमैंने पूछा चुप है क्यूँबोली मुझसे पूछ रहा, जो तुझसे सवाल मेराबेनाम ख्वाहिशें जब भी, मुझसे मिलने आतीं हैँदूर से ही सजदा करूँकह दूँ अच्छा हाल मेरासाँसों के धागों से, पल छिन पल छिन वक्त बुनापीछे मुड के देखा तो , खुद पे फेका जाल मेरारुई जैसा हल्का, यूँ तो ये जीवन थाखून पसीना आंसू, फिर उसपे ये खाल मेरानई तारीखों का हर दिन, एक ही जैसा रेहता थातू आया तो नया नया, तारीखों का साल मेराधन्यावादआपका विनीत