ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराया
aniket singh_pdco
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को 39 रन से हराकर जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने पहले बल्लेबाजी से टीम को एक फाइटिंग टोटल तक लेकर गए। बाद में गेदबाजी करते हुए तीन विकेट भी चटकाए।टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ट्रेविस हेड 12 और कप्तान मिचेल मार्श 14 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल का खाता तक नहीं खुला। इसके बाद एक छोर पर खड़े डेविड वॉर्नर का साथ मार्कस स्टोइनिस ने दिया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 34 गेंद पर 102 रन की साझेदारी हुई है।