भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से पटका
aniket singh_pdco
भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया है। टीम इंडिया ने अपने ऑलराउंड खेल के दम पर आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने आयरलैंड को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और 16 ओवरों में 96 रनों पर ही ढेर कर दिया। आसान से लक्ष्य को भारत ने 12.2 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरी पारी खेली। रोहित ने 37 गेंद पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। रोहित शर्मा इसके बाद रिटायर हर्ट हो गए।