राजस्थान में ट्रेन हादसा टला, ; 44 दिन में चौथी
Gajraj Kumawat
बीकानेर के शहरी क्षेत्र में रविवार (6 सितंबर) को चौखूंटी ओवरब्रिज के नीचे युवक रेल पटरी की फिश प्लेट खोल रहे थे. लोगों ने शोर मचाया तो युवक भाग निकले. रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ को इसकी सूचना दी. राजस्थान में 44 दिन में चौथी बार ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है. फिश प्लेट खोलने वाले लड़कों का पता नहीं चला. रेलवे ने साजिश होने से इनकार किया है. उन्होंने आसपास के नशेड़ियों की करतूत बताया है.