जिस दिन था कामयाबी का जश्न, उसी दिन मिली मौत..
Md Jibraeel
दर्शना पवार ने मार्च 2023 में MPSC परीक्षा पास करके रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर का पद हासिल किया। जून 2023 में वह अचानक गायब हो गई। बाद में उसकी लाश रायगढ़ किले के पास मिली। छानबीन हुई तो कातिल उसके बचपन का वही दोस्त निकला, जिसके साथ वो उस दिन किले पर ट्रेकिंग के लिए गई थीफॉलो करेहाइलाइट्सबचपन से थी दोस्ती, साथ-साथ कर रहे थे परीक्षा की तैयारी12 जून को दर्शना के सम्मान समारोह के बाद किया कत्लपुलिस को चकमा देने के लिए लगातार बदलता रहा लोकेशन