owl
mohit kumar_iakl
बंदर- हां चलो चलो...आज फैसला हो ही जाएबंदर और उल्लू दोनों एक दूसरे पेड़ पर गए।उस दूसरे पेड़ पर उल्लुओं का एक बड़ा झुंड रहता था।उल्लू ने सभी को बुलाया और उनसे कहा कि दिन में आसमान में सूरज चमक रहा है या नहीं यह तुम सब मिलकर बताओ।उल्लू की बात सुनकर उल्लुओं का पूरा झुंड हंसने लगा।वो बंदर की बात का मजाक उड़ाने लगें।उल्लुओं के झूंड में से एक बुजुर्ग उल्लू बोलाबुजुर्ग उल्लू – “तुम बेवकूफों जैसी बात कर रहे हो। इस समय आकाश में तो चंद्रमा ही चमक रहा है और आसमान में सूरज के चमकने की झूठी बात बोलकर हमारी बस्ती में झूठ का प्रचार मत करो।