devra
Bits singh
देवरा ने कुछ मांगा तो समझो कह दिया औऱ कह दिया तो, देवरा ने जूनियर एनटीआर ये डायलॉग बोलते है. और उन्होंने एक बार फिर दर्शकों से प्यार मांगा है और उन्हें जरूर मिलेगा. आरआरआर के बाद जूनियर एनटीआर ने वापसी की है और जोरदार वापसी की है. उनके फैंस के लिए ये फिल्म जबरदस्त है और साउथ में ये फिल्म जरूर बवाल काटेगी.कहानीये कहानी समंदर और समंदर किनारे बसे चार गांवों की है जहां के लोग समगलरों के लिए समंदर से उनका माल निकालते हैं. इन्हीं में हैं देवरा यानि जूनियर एनटीआर और भैरा यानि सैफ अली खान, लेकिन जब देवरा को ये पता चलता है कि इस सामान में अवैध हथियार हैं तो वो सबको ये काम करने से रो