Facts About Moon in Hindi – चंद्रमा से जुड़े रोचक तथ्य
Nirmal_kwzi
रिसर्च, स्टडी और रिपोर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए Facts About Moon in Hindi यहाँ दिए गए है :चांद धरती का एकमात्र प्राकृतिक उपग्रह (Natural Satellite) है।प्रत्येक वर्ष की 20 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय चंद्रमा दिवस मनाया जाता है। नील आर्मस्ट्रांग और बज़ एल्ड्रिन ने 20 जुलाई 1969 को चंद्रमा पर पहला कदम रखा था।NASA के अनुसार चंद्रमा का निर्माण संभवतः कई अरब साल पहले मंगल के आकार के एक पिंड के पृथ्वी से टकराने के बाद हुआ था।लैटिन में, चंद्रमा को लूना के नाम से जाना जाता था।जिस तरह धरती पर भूकंप को अर्थक्वेक कहा जाता है उसी तरह चांद पर भूकंप आने को मूनक्वेक (Moonquake) कहा जाता है।