Yesu hi Prabhu
Aadi aur Aant hai Yesu
हाँ, बाइबल में यीशु को प्रभु कहा गया है। बाइबल के कई स्थानों पर यह स्पष्ट किया गया है कि यीशु मसीह प्रभु हैं। उदाहरण के लिए:फिलिप्पियों 2:11और हर एक जीभ यह स्वीकार करे कि यीशु मसीह प्रभु है, परमेश्वर पिता की महिमा के लिये।प्रेरितों के काम 2:36इसलिये इस्राएल का सारा घराना निश्चय जान ले कि परमेश्वर ने उसी यीशु को, जिसे तुम ने क्रूस पर चढ़ाया था, प्रभु और मसीह ठहराया है।इन पदों में यीशु को प्रभु के रूप में माना गया है, जो विश्वासियों के लिए उद्धारकर्ता और परमेश्वर के रूप में प्रकट होते हैं।