Create AI Video
Create AI Video

NSE ने लॉट साइज बढ़ाया, जानिए पूरी डीटेल

Nitish Kumar Nitish
2024-10-23 16:16:00
F&O Lot Size: फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर है. देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने F&O के लिए लॉट साइज बढ़ाया है. एनएसई ने सेबी के नए नियम के मुताबिक फ्चूयर एंड ऑप्शन का लॉट साइज बढ़ाया. अब निफ्टी 50 का लॉट साइज 25 से बढ़कर 75 हो गया है, जबकि बैंक निफ्टी का लॉट साइज 15 से बढ़कर 30 हो गया. अभी चालू कॉन्ट्रैक्ट में अगली एक्सपायरी तक मौजूदा लॉट साइज जारी रहेगा

Related Videos