Devara review in Hindi
Manju Vakkar
देवरा सिनेमाघरों में आज यानी 27 सितंबर को रिलीज हो गई है. देवरा में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर, प्रकाश राज और सैफ अली खान लीड रोल में हैं जबकि फिल्म का निर्देशन कोरातला शिवा ने किया है. देवरा जूनियर एनटीआर की आरआरआर के बाद रिलीज कोई पहली फिल्म है. वहीं कोरातला शिवा की पिछली फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. ऐसे में कोरातला शिवा और जूनियर एनटआर के लिए देवरा पार्ट वन काफी अहम फिल्म है. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म, पढ़ें देवरा का मूवी रिव्यू...