मोदी ने जेलेंस्की को दिया खास गिफ्ट
Apna channel
भारत ने यूक्रेन को जो भीष्म क्यूब दिए हैं, वह बेहद खास हैं। ये क्यूब अपनी जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन और बिजली भी बना सकते हैं। इनका वजन सिर्फ 20 किलो है और इन्हें ले जाना भी बेहद आसान है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार (23 अगस्त) को यूक्रेन की अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की और यूक्रेन सरकार को चार भीष्म (भारत स्वास्थ्य सहयोग हित और मैत्री पहल) क्यूब्स भेंट किए। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने क्यूब्स की मानवीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया, जिससे घायलों के उपचार में तेजी आएगी और बहुमूल्य जीवन बचाने में मदद मिलेगी।