2 लाख रुपये देकर बन गया फर्जी IPS
Chand Khan_tdmy
बिहार के जमुई जिले में सिकंदरा पुलिस ने एक युवक को नकली पिस्टल और पुलिस वर्दी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर लोगों को ठगने की कोशिश की। पुलिस ने युवक के पास से दो लाख रुपये का चेक और पल्सर बाइक भी बरामद की। पुलिस अब हर स्तर से युवक की जांच कर रही है। फर्जी रूप से क्षद्म आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रहे एक युवक को सिकंदरा पुलिस ने नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इसे सिकंदरा जमुई मुख्यमार्ग स्थित बंधन बैंक के समीप से गिरफ्तार किया है।