राजा के ईमानदार नौकर की कहानी
Jai Prakash Shakya जय प्रकाश शाक्य (Motivation creater)
एक बार की बात है, एक देश में एक राजा रहता था। राजा बहुत ही न्यायप्रिय और दयालु था, लेकिन उसे अपनी दौलत और शान का घमंड भी था। उसके महल में काई नौकर थे, जो अपनी पूरी श्रद्धा से उसकी सेवा किया करते थे। उनमें से एक नौकर, रामू, सबसे पुराना और विश्वासनीय था। रामू अपना काम दिल से करता था और राजा उससे खुश था, पर राजा कभी उसके मन की बात नहीं समझता थाएक दिन राजा अपने नौकरों के बीच आया और कहा, “मुझे अपने सबसे बड़े विश्वास नौकर की तलाश है, जो सच्चा और इमानदार हो। हमसे मैं अपने सबसे अनमोल खज़ाने का राज बताऊंगाये सुनकर सब नौकर चिंतित हो गए।