राजस्थान के 4 लोग गुजरात के दांडी बीच पर डूबे:प
Bharat Vaishnav
राजस्थान के 4 लोग गुजरात के दांडी बीच पर डूबे:पिकनिक मनाने गए कारोबारी की पत्नी, दो बेटे और भांजी के शव गुजरात में छुटि्टयां मनाने गए राजस्थान के एक परिवार के 4 लोग रविवार को अरब सागर में डूब गए। सोमवार सुबह 10.45 बजे तक चले रेस्क्यू अभियान में मां और दो बेटों समेत चार लोगों के शव बरामद हो गए। समुद्र में कुल 7 लोग डूबे थे, इनमें से तीन को स्थानीय पुलिस और कोस्ट गार्ड ने बचा लिया था।