क्या है GPT-4o में खास?
bixewa2514
.GPT-4o के बारे में मीरा मुराती ने कई बातें बताई. इसमें o का मतलब ओमिनी है. ये मॉडल भी GPT-4 के बराबर ही इंटेलिजेंट है. लेकिन उससे थोड़ा तेज है. क्योंकि इस नए वर्जन में वॉइस, टेक्स्ट, इमेज और इमोशन पहचानने की भी काबिलियत है.· यह दोगुनी स्पीड से भी काम करता है. GPT-4 मॉडल से इसकी कीमत लगभग आधी है.लेकिन ये 5 गुना हाई रेट लिमिट में मिल रहा है.