Create AI Video
Create AI Video

Hello Doston

jayarhussain785
2024-06-09 14:56:01
जब कभी नाचने का जुनून सैकड़ों लोगों को जकड़ ले, तो क्या होगा?1518 में, फ्रांस के स्ट्रासबर्ग शहर में कुछ अजीब हुआ। फ्राउ ट्रॉफिया नाम की एक महिला अचानक नाचने लगीं, उन्हें रोका नहीं जा सकता था।कुछ ही दिनों में, दर्जनों, फिर सैकड़ों लोग उनके साथ नाचने लगे। वे हफ्तों तक नाचे, कुछ तो थक कर बेहोश हो गए।आखिर ऐसा क्यों हुआ, कोई नहीं जानता। लोगों का कहना है कि शायद ये सब तनाव और भूखमरी की वजह से हुआ, या फिर किसी ने गलती से नशे वाला मशरूम खा लिया होगा, या हो सकता है ये किसी देवी-देवता का प्रकोप रहा हो!अच्छी बात ये रही कि कुछ समय बाद, ये नाच का सिलसिला उसी तरह अचानक से रुक गया, जिस तरह शुरू हुआ था।

Related Videos