PM मोदी में दिख रही यूक्रेन को उम्मीद की किरण
rakesh Kashyap
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन दौरे में वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को जंग रोकने के लिए एक उम्मीद की किरण दिखाई दी है. इसके साथ ही यूक्रेन ने बड़े रक्षा सौदों के जरिये बारत को रिझाने की कोशिश भी की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट्स को खरीदकर और भारतीय कंपनियों को कीव में खोलने की अनुमति देकर भारत के साथ सीधे जुड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन भारत में भी कंपनियां लगाने के लिए इच्छुक है. कीव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद जेलेंस्की ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.