फाइनल में पास हुए छात्रों में 10 फीसदी ने भी नही
Prem Dharwe
नई शिक्षा नीति के तहत पहली बार हो रहे यूजी चौथे वर्ष में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। 23 अक्टूबर को बंद हुए एडमिशन के बाद अब जो आंकड़ा आया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए और बीसीए जैसे कोर्स में यूजी फाइनल में पास न हुए कुल छात्रों की तुलना में 10% ने भी चौथे वर्ष में एडमिशन नहीं लिया। इस साल इन कोर्स में थर्ड ईयर में कुल 32 हजार छात्र पास हुए हैं। जब चौथे वर्ष में साढ़े एडमिशन की बारी आई तो संख्या कुल 3200 भी नहीं पहुंच पाई। 2021 में लागू हुई नई शिक्षा नीति के फॉर्मेट और उद्देश्य को ज्यादातर छात्रों ने पहले दौर में नकार दिया है।