Create AI Video
Create AI Video

बाबा सिद्दीकी की Y सिक्योरिटी के बावजूद हत्या

FB_enwc2192
2024-10-13 15:56:05
NCP के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।गुजरात की साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गैंग नेघटना के करीब 28 घंटे बाद सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ले ली है।लॉरेंस गैंग ने एक्टर सलमान खान से कहा हैकि तुम्हारी वजह से अनुज थापन का नुकसान हुआ।सिद्दीकी पर बांद्रा में खेर नगर मेंकल रात करीब 9.30 बजे विधायक बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर 3 बदमाशों ने फायरिंग की थी।सूत्रों के मुताबिक, ऑटो से आए 3 शूटर्स ने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की।इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं।2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था।

Related Videos