मोदी के झूठे वादे...
Sandeep Kumar_kkip
मीडिया भी तुम्हारा है, शासन भी तुम्हारा है, तुम झुठ को सच लिख दो, अखबार भी तुम्हारा है,जमीन पर सिर्फ 5 किलो राशन खिलाकरमहंगाई रेलम रेल बढ़कर वसूल ले रहे हैं,मोदी जी सत्ता में आने से पहले क्या बोले थे,काला धन आएगा, 15 15 लख रुपए अकाउंट में डालेंगे, अच्छे दिन आएंगे, हर साल 2 करोड़ रोजगार मिलेगा, स्मार्ट सिटी बनेगा, महंगाई से छुटकारा मिलेगा,बिजली बिल भरो, संविधान की धज्जियां उड़ा दो, पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों का आरक्षण खा जाओ, देश की सारी सरकारी संपत्तिया अडानी अंबानी को बेच दो,अच्छे-अच्छे वादा तो सिर्फ सत्ता में आने के लिए था, मोदी जी का इरादा तो जो वर्तमान में देश में चल रहा है वह था