टैनिंग के कारण चेहरे पर नहीं नजर आता
Smart Kumar
गर्मियों की चिलचिलाती धूप सेहत को तो बिगाड़ती ही है, साथ ही त्वचा को भी कई तरह से नुकसान पहुंचाती है. धूप के कारण सनबर्न और सनटैनिंग की दिक्कत सबसे ज्यादा होती है. सनबर्न यानी धूप से त्वचा झुलस जाना और सनटैन (Sun Tan) जिसमें त्वचा पर धूप के कारण धब्बे या मैल नजर आने लगता है. टैनिंग (Tanning) होने पर त्वचा की रंगत पर असर पड़ता है. ऐसे में इस टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए घर की ही कुछ चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां बेसन समेत ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे दिए जा रहे हैं जो टैनिंग को छुड़ाने में तेजी से असर दिखाते हैं. इन नुस्खों को आजमाना बेहद आसान भी है.