Create AI Video
Create AI Video

2 बच्चोंकीमांमहिलासिपाहीको हुआ इंस्पेक्टर से प्यार

vishuyada96
2024-08-23 18:38:24
बिहार के कटिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने सिपाही पत्नी का थाना प्रभारी (इंस्पेक्टर) से अफेयर होने का आरोप लगाया है. साथ ही व्यक्ति ने मामले में कटिहार पुलिस अधिक्षक (SP) को एक आवेदन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि व्यक्ति की महिला सिपाही से 5 साल पहले शादी हुई थी और दोनों के दो बच्चे भी हैं. फिलहाल मामले में एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं.

Related Videos