कम समय में बने मालामाल
Subhash Chandra
भारत में लगभग दो करोड़ लोग आजीविका के लिएपशुपालन पर आश्रित हैं.आज के समय में डेयरी बिजनेस काफी चलन में है.इससे आप कम समय में मालामाल हो सकते हैं.पशुपालन सेक्टर का भारत की जीडीपी में लगभग 4%और कृषि सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 26% का योगदान हैअगर आप भी डेयरी बिजनेस करना चाहते हैं तोआपको भैंस पालन करने की योजना बनानी चाहिएमुर्रा भैंस की खासियत की बात करेंतो यह दुनिया की सबसे दुधारू भैंस मानी जाती है,जो एक वर्ष में लगभग 2000 से 3000 लीटर तक दूध देती हैअगर आप अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैंतो मुर्रा नस्ल की भैंस पालना फायदेमंद साबित हो सकता है.भैंस की यह नस्ल अत्यधिक लोकप्रिय है.