Create AI Video
Create AI Video

हाउसफुल 5' की कास्ट को कन्फर्म कर दिया है

kumarpramod0773_sijm
2024-09-24 20:22:11
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए हाउसफुल 5 की स्टारकास्ट को कन्फर्म कर दिया है एक्टर डिनो मोरिया भी फिल्म का हिस्सा बन गए हैं. अक्षय ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है इसमें डिनो मोरिया के अलावा जैकलीन फर्नांडीज अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख भी नजर आ रहे हैं अक्षय कुमार ने पोस्ट में डिनो मोरिया जैकलीन फर्नांडीज, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख को टैग भी कियाअक्षय कुमार सहित कई पॉपुलर सितारों से सजी इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं वहीं इसके डायरेक्टर है तरुण मनसुखानी ये फिल्म   6 जून 2025 को रिलीज होगी

Related Videos