क्या पुलिस से कुछ छुपा रहे हैं गोविंदा?
atul bhadoriya
पुलिस को अभी तक सभी सवालों के जवाब नहीं मिले हैं. हादसे के वक्त गोविंदा की रिवॉल्वर में 6 गोलियां थीं जिसमें से एक फायर हुई. एक सवाल ये भी है कि अगर गोविंदा रिवॉल्वर को घर रखकर ही जानेवाले थे तो वो लोडेड क्यों थी? उन्होंने रिवॉल्वर से बुलेट्स निकलकर क्यों नहीं रखीं? पुलिस को शक है कि गोविंदा हादसे से जुड़ी कोई अहम जानकारी छिपा रहे हैं. पुलिस को उम्मीद है कि स्पॉट पंचनामे से इस बारे में कोई अहम खुलासा हो सकते हैं. बैलिस्टिक रिपोर्ट से भी गोली की दिशा और दूरी पता किया जा सकता है. पुलिस इस मामले की जांच में एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है. पुलिस सवालों को लेकर गोविंदा का एक बार फिर बयान दर्ज करेगी