क्या सच में गलती से लगी थी गोविंदा को गोली?
atul bhadoriya
गोविंदा को हाल में ही गोली लगी थी। इस घटना के बाद एक्टर तीन दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे। अब एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने घर पहुंच गए हैं। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अभिनेता गोविंदा ने पहली बार मीडिया से बात की और पैर में रिवॉल्वर से गोली लगने की घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्घटना थी और इसे किसी और चीज से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पूरी घटना विस्तार से बताई और कहा कि उन्होंने अस्पताल आने से पहले ही वीडियो बना लिया था। इसका वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें व्हीलचेयर पर अस्पताल के बाहर बैठकर गोविंदा मीडिया से बाते करते नजर आ रहे हैं।