कोलकाता रेप मर्डर केस (Kolkata Rape Case)
ABHISHEK KHARAWAR
कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी के घर पहुंचा कोलकाता रेप मर्डर केस को लेकर पूरे देश में गुस्सा है. कैसे एक डॉक्टर बिटिया की बर्बरता से रेप कर हत्या कर दी गई. इस केस ने एक बार फिर दिल्ली के भयावह निर्भया केस की याद दिला दी, जनता से लेकर डॉक्टर्स तक इस घटना के खिलाफ सड़कों पर उतरे और इंसाफ की गुहार लगाते दिखे. सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की और डॉक्टरों को उनकी सुरक्षा का भरोसा दिया. इस मामले का आरोपी गिरफ्त है, कानून अपना काम कर रहा है, लेकिन अभी भी सवाल कई हैं, जिनकी तलाश में की टीम आरोपी संजय रॉय के भवानीपुर स्थित घर तक पहुंच गई.