Create AI Video
Create AI Video

पांच साल से बन रही ‘रामायण’ बंद होने की कगार पर

vivahal443
2024-05-22 16:32:07
अल्लू मंटेना मीडिया वेंचर्स एलएलपी की ‘प्रोजेक्ट रामायण’ नाम से शुरू हुई कोशिशों पर बन रही फिल्म ‘रामायण’ पर संकट के बादल गहरा गए हैं। ‘अमर उजाला डॉट कॉम’ की इस बारे में बीते हफ्ते की गई तफ्तीश के बाद पूरे मुंबई में कहीं इस फिल्म की शूटिंग को लेकर किसी भी स्टूडियो में कोई हलचल बीते तीन दिन से पता नहीं चली है। सूत्र बताते हैं कि फिल्म पर सारा काम रुक गया है और आशंका ये भी जताई जा रही है कि ये फिल्म अब बंद भी हो सकती है।

Related Videos