श्रेयस अय्यर, 0 पर आउट; सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
Ranjeet singh_izgq
इस मैच में इंडिया डी के कप्तान श्रेयस अय्यर का एक बार फिर से फ्लॉप शो देखने को मिला है। मैदान पर उतरते ही अय्यर ने कुछ ऐसी हरकत की जिसके बाद फिर से सोशल मीडिया खिलाड़ी मजाक उड़ने लगा है।चश्मा लगाकर बनाए 0 रनदरअसल इस मैच में श्रेयस अय्यर चश्मा लगाकर बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए थे। लेकिन 7 गेंद खेलकर अय्यर बिना खाता खोले आउट हो गए थे। खलील अहमद ने अय्यर को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स अय्यर के जमकर मजे लेने लगे। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि और स्टाइल मार…