एकचम्मच न्यूट्रॉन स्टार का भार माउंट एवरेस्ट जितना
ADITYA ku
न्यूट्रॉन तारों के बारे में सुना ही होगी। अगर नहीं तो जान लें कि न्यूट्रॉन तारा किसी भारी तारे के महानोवा (सुपरनोवा) घटना के बाद उसके गुरुत्वीय पतन से बना हुआ अवशेष होता है। यह तारे केवल न्यूट्रॉन के बने होते हैं। इनका आकार बहुत छोटा मगर द्रव्यमान बहुत ज्यादा होता है। एक चम्मच न्यूट्रॉन स्टार में नाभिकीय घनत्व का वजन लगभग 6 बिलियन टन होता है। या मान लो की पृथ्वी के माउंट एवरेस्ट जितना एक चम्मच न्यूट्रॉन स्टार का घनत्व होता है।