Noun ( संज्ञा ) किसे कहते हैं ?
Rajesh Mandloi
Noun is the name of a person,a place ,animal,thing,quality,condition,and action . किसी व्यक्ति, स्थान, प्राणी, वस्तु, गुण, दशा एवम कार्यकलाप के नाम को संज्ञा कहते हैं।उदाहरण - रानी, मुंबई ,बकरी, किताब ,ऑनेस्टी, वीकनेस हैप्पीनेस,स्टिल नेस आदि।Kinds of nouns (संज्ञा के प्रकार)Noun के वैसे तो कोई प्रकार नहीं है पर हमारी सहूलियत के लिए इसे वर्गों मैं बाटा गया है ।1 countable nuon ( गिनने योग्य संख्या ) इसके अंतर्गत तीन प्रकार की संज्ञा आती है ।Proper noun ( व्यक्ति वाचक संज्ञा)Common noun (जाति वाचक संज्ञा)Collective noun (समूह वाचक संज्ञा)2 uncountable noun ( न गिनने योग्य संज्ञा) इसके अंतर्गत दो प्रकार की संज्ञा आती है।Material noun (द्रव्य वाचक संज्ञा)Abstract noun ( भाव वाचक संज्ञा)