Create AI Video
Create AI Video

साइबर ठगी... शिक्षक के खाते से उड़ाए 12 लाख

Impul Kumar
2024-10-23 13:19:25
साइबर ठगी... शिक्षक के खाते से उड़ाए 12 लाखछिंदवाड़ा। लावाघोघरी स्थित एक सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक साइबर ठगी का शिकार हुए है। साइबर ठगों ने शिक्षक के मोबाइल पर पीएम किसान योजना का लिंक भेजकर मोबाइल हैक किया और उनके खाते से 11 लाख 79 हजार 343 रुपए उड़ा लिए। शिक्षक ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। तंसरामाल निवासी शिक्षक कैलाश मोहबे ने बताया कि उनके वॉट्सएप में एकसरकारी ग्रुप है। उस ग्रुप में पीएम किसान योजना का एक लिंक आया था। लिंक को डाउनलोड करते ही, मोबाइल हैक हो गया था। उनका फोन पे भी बंद हो गया था। उन्होंने दोबारा फोन पे शुरू किया तो तीन से चार ट्रांजेक्शन दिखाई दिए।

Related Videos