hello
Vikram Singh_dmae
गांव के पास एक घना जंगल था। उस जंगल के बारे में कई कहानियाँ मशहूर थीं, लेकिन सबसे ज्यादा सुनी जाने वाली कहानी थी रहस्यमयी आवाज़ की।एक बार की बात है, राघव नाम का एक युवक गाँव में रहता था। वह साहसी और निडर था। उसने सुना था कि हर पूर्णिमा की रात जंगल से एक अजीबोगरीब आवाज़ आती है। लोग कहते थे कि वो आवाज़ किसी आत्मा की होती है, जो मदद मांग रही है।राघव ने ठान लिया कि वह इस रहस्य को सुलझाएगा। पूर्णिमा की रात, जब चाँद पूरा निकला हुआ था, वह अपनी मशाल और कुछ खाने-पीने की चीज़ें लेकर जंगल की ओर चल पड़ा। जैसे ही वह जंगल में दाखिल हुआ, चारों तरफ घना अंधेरा और सन्नाटा था। अचानक, उसे दूर से एक हल्की सी आवाज़ सुनाई दी। वह उस आवाज़ की दिशा में बढ़ने लगा।आवाज़ धीरे-धीरे तेज होती गई। राघव के दिल की धड़कनें भी तेज होने लगीं। वह एक पुरानी, खंडहरनुमा हवेली के पास पहुँचा। आवाज़ वहीं से आ रही थी।