Fantasy app ka bada khulasa
Harishnkar Kushwaha
आजकल टीवी पर आपको ऑनलाइन गेम्स के कई ऐड आते हुए दिख जाएंगे। इनमें दावा किया जाता है कि चंद रुपये लगाकर कोई भी व्यक्ति आसानी से करोड़पति बन सकता है। करोड़ों लोग इन गेम्स को खेलते हैं, लेकिन कई इसके चक्कर में अपना सबकुछ गंवा बैठते हैं। ऐसा ही हाल हिमांशु मिश्रा नामक युवक के साथ हुआ। हिमांशु को इन ऑनलाइन गेम्स का नशा कुछ इस तरह से लगा कि उसके ऊपर 96 लाख रुपये का कर्ज हो गया। इसकी वजह से उसकी मां और भाई ने उससे बात करना बंद कर दिया युवक ने कहा, ”अगर मुझे कुछ सड़क पर हो भी जाता है, तो भी वे घर वाले देखने नहीं आएंगे।”