मां, बहन, पत्नी, प्रेमिका हर किरदार बखूबी से निभात
zarina Guled
जो मेरे...Priyanka GuptaDrama Tragedy Inspirational4जो मेरे साथ हुआ, वह तुम्हारे साथ नहीं होगा बहू6 mins 301Hindi Story : #4094Hindi Story Drama : #810भाई लड़की साथ gender issues female foeticide in lawsundefinedअरे संगीता, जल्दी से तैयार हो जाओ। आज डॉक्टर से रूटीन चेक -अप के लिए अपॉइंटमेंट है। मितेश ने किचन में काम कर रही अपनी पत्नी को कहा।अरे बेटा, मुझे कल मितेश ने बताया था और मैं बिलकुल भूल गयी। तुम अभी भी यहाँ खड़े होकर क्या कर रही हो ?जाओ जल्दी से तैयार होकर आओ। लता जी ने अपनी बहु संगीता के हाथ से कलछी लेते हुए कहा।माँ, आप भी चलो न मेरे साथ। आप साथ में होते हो तो हिम्मत बनी रहती है। संगीता ने सासु माँ के गले में बाहें डालते हुए कहा।नहीं बेटा, तुम होकर आओ। तब तक में लंच की तैयारी कर लूंगी।आते -आते तुम्हे भूख भी लग जायेगी और ऐसे समय में ज्यादा देर तक भूखा रहना सही नहीं है। लता जी ने संगीता के सिर पर हाथ फेरते हुए कहा।