ऐसा एक्टर जिसने दी लगातार आठ 200 करोडी फिल्मे
Nitin Rawat
अब ऐसे कम ही एक्टर रहते हैं जो लगातार 200-300 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म दे पाएं, लेकिन एक एक्टर ऐसा है जिसने लगातार 8 फिल्में ऐसी दीं, जिन्होंने 200 करोड़ के क्लब में आसानी से जगह बना ली। इस सितारे की जो फिल्म सिनेमाघरों में आती है वो आते ही छा जाती है। इनकी एक्टिंग के लोग ऐसे मुरीद हैं कि इनकी एक झलक पाने के लिए थिएटर में पहुंच जाते हैं। न ये रजनीकांत हैं और न अमिताभ, न ये शाहरुख खान और अक्षय कुमार हैं। ये हैं तमिल फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय।