News Alert Zone
Kailash kumar_jewi
अमित शाह ने आज जम्मू में रैली की और कांग्रेस और नेशनल कान्फरेन्स पर ताबड़तोड़ सियासी प्रहार किए।उन्होंने दोहराया कि अनुच्छेद 370 इतिहास का हिस्सा है और कभी वापस नहीं होगा।अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और एन सी यानी नेशनल कान्फरेन्स की सरकार आएगी तो साथ में आतंकवाद भी आएगा। बी जे पी अमन चैन और विकास लाएगी।अमित शाह ने ये भी कहा की आतंकवाद को जब तक पाकिस्तान बढ़ावा देगा तब तक उसके साथ कोई भी बातचीत नहीं होगी