खौफनाक रात
Shubham sharma_eigu
गांव के बाहर एक पुराना किला था, जिसे लोग भूल चुके थे। कहा जाता था कि वहां रात के समय अजीब आवाजें आती थीं। एक रात, राज और उसकी दोस्ती ने तय किया कि वे उस किले की सच्चाई जानने जाएंगे।वे रात के लगभग दस बजे किले के दरवाजे पर पहुंचे। हवा में अजीब सा सन्नाटा था। राज ने कहा, चलो, अंदर चलते हैं। उनके कदम जैसे ही किले के अंदर पड़े, एक ठंडी हवा ने उनका स्वागत किया। दीवारों पर धूल जमी हुई थी, और हर कदम पर उनका दिल तेज़ी से धड़कने लगा।