मध्य प्रदेश ला रही ब्रिटानिया नौकरी
Amit Shilpi
Good News for Women: ब्रिटानिया कंपनी ने अब दक्षिण भारत से उत्तर की तरफ रुख किया है। कंपनी उत्तर भारत की पहली यूनिट ग्वालियर में स्थापित करने को तैयार है। वेफर बिस्किट निर्माण की इस यूनिट की खूबी यह होगी कि इसका संचालन महिला विंग करेगी। इस तरह लाड़ली बहनों समेत एमपी की महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा।