लाड़ली बहनों को 3 हजार देने का मुद्दा गरमाया
Amit Shilpi
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की बात एक बार फिर उठी है। पिछले साल विधानसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए देने की बात कही थी। बीजेपी के संकल्प पत्र में भी लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की बात कही गई थी। योजना के कारण महिलाओं ने बीजेपी के पक्ष में जमकर वोटिंग की जिससे पार्टी की सरकार भी बन गई लेकिन लाड़ली बहनों के लिए राशि अभी तक नहीं बढ़ाई गई है। यह मुद्दा अब फिर गरमा गया है। कांग्रेस ने शिवराजसिंह चौहान का महिलाओं से किया गया वादा याद दिलाते हुए सीएम मोहन यादव से लाड़ली बहना योजना की राशि नहीं बढ़ाने पर सवाल पूछा है।