cg vhn
xokepo4047
उसने नारदमुनि को बुलाया की हे मुनिवर मेरे भाग्य में 1 रूपया लिखा है फिर 11 रुपये क्यो मिल रहे है?नारदमुनि ने कहा – तुम्हारा किसी से रिश्ता या सगाई हुई है क्या?हाँ हुई हैतो यह तुमको 10 रुपये उसके भाग्य के मिल रहे है।इसको जोड़ना शुरू करो तुम्हारे विवाह में काम आएंगे।एक दिन उसकी पत्नी गर्भवती हुई और उसकी कमाई 31 रूपये होने लगी।फिर उसने नारदमुनि को बुलाया और कहा है मुनिवर मेरी और मेरी पत्नी के भाग्य के 11 रूपये मिल रहे थे लेकिन अभी 31 रूपये क्यों मिल रहे है। क्या मै कोई अपराध कर रहा हूँ?मुनिवर ने कहा- यह तेरे बच्चे के भाग्य के 20 रुपये मिल रहे है।