Raj bahi
Shanee singh Rajpoot
ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरग़ाह का शहर अजमेर शरीफ राजस्थान को अलग पहचान देता है. यहां पर हर धर्म के क्या छोटे क्या ही बड़े सभी लोग अपनी दिल को मुराद को पूरा करने के इच्छा रखते हुए बाबा के दरगाह पर आते हैं. इस दरगाह पर चढ़ाए गए गुलाब के फूलों की भीनी भीनी खूशबू लोगो को आकर्षित करती ही है साथ ही यहां की एक फेमस मिठाई की दुकान है, जिसके पकवान की महक और इसका भूतिया इतिहास लोगों को यहां एक बार आने को मजबूर कर देती है.