10 साल से की जा रही मांग पूरी, शुरू हुई राजस्थान
Chunil Chodhari
लंबे इंतजार के बाद उपखण्ड मुख्यालय गुड़ामालानी से जिला मुख्यालय बाड़मेर के लिए शनिवार को रोड़वेज बस सेवा शुरू की गई। शनिवार को प्रथम दिन रात्रि में रोड़वेज बस गुड़ामालानी पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों व लोगों ने चालक-परिचालक का साफा पहना माल्यार्पण कर स्वागत किया। वही रास्ते में बाण्ड, गोलिया जेतमाल में भी बस का लोगों ने स्वागत कियागौरतलब है कि गुड़ामालानी उपखंड मुख्यालय पर लंबे समय से हर रूट पर रोड़वेज बस सेवा बंद है। पूर्व में चल रही रोड़वेज बसों को निगम ने बंद कर दिया गया था। करीब 10 वर्षों से लोग जिला मुख्यालय बाड़मेर के लिए रोडवेज बस सेवा की मांग करते आ रहे हैं। कस्बेवासियों की मांग पर गु