हाथी और खरगोश
AK PUBG Gaming
एक बन में गजराज नाम एक हाथी रहता था | एक समय ऐसा आया की, वहाँ बहोत दिनों तक पानी नहीं बरसा | जिसकी वजह से तालाब, तलैया और सरोवर में पानी सुक गया | इस पर सब हाथियों ने गजराज से कहा, “महाराज ! प्यास से व्याकुल होकर हाथियों के बच्चे मरने के करीब आ गए है और कुछ मर भी चुके है | इसलिए आप कोई जलाशय खोज निकालिये ताकि हम सब मरने से बच सके | बाद में बहुत देर तक सोचने के बाद उसने कहा, “ यहाँ से ५० मैल दूर एक तालाब है वहाँ ज़मीन के अंदर के पानी से सदा भरा हुआ रहता है | इसलिए हम सब वहाँ जायेंगे | इस तरह दस रात चलने के बाद वे सब उस तालाब तक पहुंचे और उसके पानी में इच्छापूर्वक स्नान करने के बाद सूरज डूबने