हमास के नए चीफ ने ढूंढ लिया ऐसा सुरक्षाकवच
Biswajit Das official 2
हमास ने इस्माइल हानिया की मौत के बाद याह्या सिनवार को अपना नया लीडर तो चुन लिया लेकिन वो कहां है इसका सुराग किसी के पास नहीं है. हाल में इजराइली हमलों में सिनवार के मारे जाने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं लेकिन अब कतर के अधिकारियों ने दावा किया है कि वो जिंदा है और उसने अपने चारों ओर एक ऐसा सुरक्षा कवच बनाया है जिसे भेद पाना इजराइल के लिए नामुमकिन है.हमास का नया चीफ याह्या सिनवार कहां है? इस सवाल ने इजराइल और अमेरिका की एजेंसियों को परेशान कर रखा है. कभी उसके भेष बदलकर गाजा की सड़कों पर घूमने का दावा किया जाता है तो कभी उसके इजराइली हमलों में मारे जाने की अटकलें लगाई जाती हैं