इज़रायली सेना ने यमन के रस ईसा और होदेदाह पर हवाई
FB_cwzo1276
पश्चिमी यमन पर हमले ऐसे समय में हुए हैं जब एक दिन पहले हौथियों ने कहा था कि उन्होंने तेल अवीव के निकट बेन गुरियन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मिसाइल दागी थी।इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने यमन में हौथी ठिकानों पर हवाई हमलों की एक श्रृंखला शुरू की है, जिससे गाजा और लेबनान पर तीव्र इजरायली हमलों के मद्देनजर व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की आशंकाएं बढ़ गई हैं।रविवार को एक बयान में सेना ने कहा कि लड़ाकू विमानों समेत दर्जनों विमानों ने रास ईसा और होदेइदाह बंदरगाहों पर बिजली संयंत्रों और समुद्री बंदरगाह सुविधाओं पर हमला किया। हौथी से जुड़े अल मसीरा टीवी ने बताया कि हमले में कम से कम चार गई।